हरिद्वार(विकास चौहान)। हरीद्वार के भेल(BHEL) में कल से दो दिवसीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किये जा रहे इस सम्मेलन का उदघाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। सम्मेलन को लेकर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) व जिला प्रसाशन ने इस कार्यकर्म की तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया है।
खास खबर :— Sant समागम में छूआछूत दूर करने और पिछड़े समाज का साथ लेकर चलने पर हुई चर्चा
भेल(BHEL) के कन्वेनशन हॉल में सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देते सीआईआई के निदेशक सुमनप्रीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पिछले वर्ष आयोजित हुए इन्वेस्टर सम्मिट से उत्साहीत हो कर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। दो दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उद्योगों से संबंधित परेशानियों व निवारण संबंधित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में स्थापित निवेशको व अन्य प्रदेशों के निवेशको को भी आमंत्रित किया गया है।